ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया में आपका स्वागत है|
pinddaangaya
यातायात प्रबंधन
पितृपक्ष मेला, गया के अवसर पर यातायात एवं परिवहन व्यवस्था
(क) बस एंव अन्य वाहनों की पार्किंग व्यवस्था|
सीकरिया मोड़ बस स्टैंड सिर्फ़ बस के लिए
बाज़ार समिति प्रागण चंदौती सिर्फ़ बस के लिए
गया कॉलेज खेल परिसर सिर्फ़ बस के लिए
प्रेतशीला की पहाड़तली बस एंव अन्य छोटे वाहन
आई. टी. आई./पॉलीटेक्नीक परिसर बस एंव अन्य छोटे वाहन
केन्दूई सूर्य मंदिर परिसर सिर्फ़ बस के लिए
•   इसके अलावे छोटे वाहनों की पार्किंग की सुविधा संक्रमण (कौलरा) अस्पताल के खाली परिसर एंव पंचयती अखाड़ा स्थित रेलवे अंडरपास से सटे पूरब भाग मे उपलब्ध कराई जाएगी|
(ख) मेला क्षेत्र के इर्दगिर्द छोटे वाहनों की परिचालन व्यवस्था
1 चाँद चौरा पूर्वी चौराहा एंव बंगाली आश्रम से विष्णुपद मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया से अनुमति प्राप्त (पासधारी) वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा| मेला क्षेत्रा से संबंध सभी मार्गों पर बड़े वाहनों का परिचालन एंव वाहन पार्किंग पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा| आदेश के उल्लंघन की स्थिति मे दण्डात्मक करवाई की जाएगी
(ग) वनवे मार्ग
1 दिग्घी तालाब के दक्षिण पूर्वी भाग में अवस्थित कोइरी बाड़ी बाड़ी पूर्वी मोड़ टील्हा धर्मशाला पूर्वी भाज़ चाँद चौरा पूर्वी चौक चाँद चौरा पश्चिमी चौक राजेंद्र आश्रम रोड आई एम. ए रोड वन वे मार्ग रहेगा 2. जी. बी. रोड मे पीर मंसूर चौक से पिलग्रिम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ़ उत्तर (पटना) की ओर जाने के लिए ख़ूला रहेगा |
2 जी. बी. रोड मे पीर मंसूर चौक से पिलग्रिम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ़ उत्तर (पटना) की ओर जाने के लिए ख़ूला रहेगा |
3 मानपुर पुराना पुल से किरण सिनेमा (काली मंदिर) टॉवर चौक रमना रोड मित्तल मोजाईक पीर मंसूर चौक तक का मार्ग केवल पटना (उत्तर की ओर) से आने के लिए ख़ूला रहेगा |
4 स्वराजपुरी रोड मे अवस्थित नगमतिया रोड से ही छोटे वाहन रेलवे स्टेशन परिसर जाएँगे | बाटा मोड़ द्वारा रेलवे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों द्वारा जाना प्रतिबंधित रहेगा |
5 रेलवे स्टेशन की ओर से स्वराजपुरी रोड आने के लिए बाटा मोड़ खुला रहेगा|
6 बोधगया / मंगला गौरी की ओर से शाहमीर तकिया की ओर वाहन जा सकेंगे |
7 शाहमीर तकिया से गोदावरी होकर मंगला गौरी को ओर वहाँ सीधे नहीं जाएँगे |
8 शाहमीर तकिया से मंगलागौरी बोधगया की ओर जाने का मार्ग :- शाहमीर तकिया चौक चाँद चौरा पश्चिमी चौक नारायण चुआ मोड़ बंगाली आश्रम ब्रहमस्त तालाब के दक्षिणभाग अवस्थित संपर्क मार्ग से मंगला गौरी की ओर वाहन जा सकेंगे | बोधगया जाने के लिए नारायानी भाई पुल होकर गया नवादा मुख्य मार्ग पर चलकर घूंघडी टांड चौक से केन्दूई की ओर जया जा सकेगा|
9 गेवालबिघहा से शाहमीर तकिया तक वाहनों का आना - जाना किया जाएगा
(घ) मेला रिंग बस का मार्ग
निम्न मार्गों पर मेला रिंग बस की व्यवस्था रहेगी :-
रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर (तुलसी पार्क के सामने स्टैंड) तक |
विष्णुपद (तुलसी पार्क के सामने स्टैंड) से प्रेतशीला तक |
गाँधी मैदान से विषुपद (तुलसी पर के सामने स्टैंड) तक |
विष्णुपद श्मशान घाट से बोधगया तक |
गया कॉलेज खेल परिसर से रामशिला / प्रेतशीला तक |
हनुमान मंदिर कण्ड़ी नवादा से गे कॉलेज खेल परिसर / विष्णुपद (तुलसी पार्क के सामने स्टैंड) तक |
नोट :- रिंग बस प्रेतशीला की ओर वागेश्वरी गुमटी होकर जाएगा तथा प्रेतशीला के वापस रामशिला चौक, पंचयती अखाड़ा रंगबहादूर रोड, स्वराजपुरी रोड, मिर्ज़ा ग़ालिब चौक, आशा सिंह मोड़ होकर खेल परिसर आ सकेगा |
(ड) गया शहरों में भारी वाहनों के प्रवेश की अवधि एंव परिचालन मार्ग
प्रात: 3:00 बजे के रात्रि 11:00 बजे तक गया शहर मे किसी मार्ग पर मेला रिंग बस / स्थानिये बसों को छोड़कर अन्य प्रकार के सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा |
रात्रि 11:00 बजे से प्रात: 3:00 बजे तक बड़े वाहन (ट्रेक/ बस) का गया शहर में परिचालन मार्ग निम्नवत होगा :- रामशिला चौक   ⇒⇒ बागेश्वरी गुमटी   ⇒⇒ रेलवे स्टेशन रोड   ⇒⇒ बाटा मोड़   ⇒⇒ स्वराजपुरी रोड   ⇒⇒ गेवाल विगहा चौक   ⇒⇒ सीकरिया मोड़|
पटना से रात्रि में 10:00 बजे वाहनों को उपर्युक्त मार्ग से गया शहर में प्रवेश की अनुमति रहेगी तथा पटना की ओर जाने वाली वाहनों को 11:00 ब बजे रात्रि सिकडीया मोड़ से प्रवेश करने की अनुमति होगी |
पटना की ओर से आनेवाली तीर्थयात्री बसों की विशेष प्रिस्थितियों मे 11:00 बजे दिन से 3:00 बजे अपराह्न तक प्रशासनिक देख-रेख मे अधिकतम 5 की संख्या में गया शाहर मे प्रवेश करने की अनुमति दी सकती है | वीके लिए प्रवेश मार्ग निम्नवत होगा :- रामशिला चौक   ⇒⇒ पंचायती अखाड़ा   ⇒⇒ रंगबहादुर रोड   ⇒⇒ स्वराजपुरी रोड   ⇒⇒ मिर्ज़ा ग़ालिब चौक   ⇒⇒ आशसिंह मोड़   ⇒⇒ खेल परिसर |
पटना की ओर से गया आने वाली स्थानीय बसों के परिचालन का मार्ग निम्नवत होगी | रामशिला चौक   ⇒⇒ बागेश्वरी गुमटी   ⇒⇒ बैरागी मोड़   ⇒⇒ रेलवे स्टेशन   ⇒⇒ रेलवे अस्पताल   ⇒⇒ नाजरथ असाड़मी   ⇒⇒ मिर्ज़ा ग़ालिब चौक   ⇒⇒ स्तरी हिल रोड   ⇒⇒ ओंदौती ब्लॉक   ⇒⇒ सीकरिया मोड़ बस स्टैंड
अस्थानीय बसे स्वराजपुरी रोड होकर आना-जाना नहीं करेंगे|
Copyright © 2015 Pinddaangaya.in | Website developed by pixelflame with technical support by NIC | Content Provided by District Administration, Gaya
This site has been visited web counter times since August 10, 2017.
Feedback
Your Name *
Email *
Phone *
Address *
Subject (in short) *
Matter in Brief *
Thank You for Visitng